क्रू मेंबर की कमी का सामना कर रही इंडिगो एयरलाइन्स ने बढ़ाई यात्रियों की मुसीबत, सीईओ ने मांगी माफी
क्रू मेंबर की कमी का सामना कर रही इंडिगो एयरलाइन ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। देशभर के अलग-अलग शहरों में यात्री परेशान हैं। कई जगह परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया है ।

delhi
8:47 PM, December 5, 2025
क्रू मेंबर की कमी का सामना कर रही इंडिगो एयरलाइन ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। देशभर के अलग-अलग शहरों में यात्री परेशान हैं। कई जगह परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया है । मुंबई एयरपोर्ट, दिल्ली एयरपोर्ट, बेंगलुरु एयरपोर्ट और कोलकाता एयरपोर्ट पर हालात खराब हैं।
देशभर में चार दिनों में 1300 से ज्यादा इंडिगो की उड़ानें रद्द हुई हैं या उनमें देरी हुई है। देश के हर बड़े और छोटे शहरों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर हुआ है, जिससे यात्रियों का बुरा हाल है । दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने हवाई यात्रियों को एडवाइजरी जारी की है. उसने यात्रियों को घर से निकलने के पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी है, ताकि उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने या उसमें काफी ज्यादा देरी की असुविधाओं से बचा जा सके।
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने जोर देकर कहा कि पिछले कुछ दिनों से इंडिगो को गंभीर परिचालन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन कंपनी सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हुए कहा कि मैं इंडिगो के सभी साथियों की ओर से उन तमाम यात्रियों से दिल से माफी मांगता हूं, जिन्हें देरी या उड़ान रद्द होने की वजह से भारी असुविधा हुई है।



