दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, पीएम ने गले लगाकर किया स्वागत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिनों की यात्रा के लिए भारत आ चुके हैं । व्लादिमीर पुतिन का प्लेन नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रिसीव किया

delhi
10:09 PM, December 4, 2025
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी दो दिनों की यात्रा के लिए भारत आ चुके हैं । व्लादिमीर पुतिन का प्लेन नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें खुद रिसीव किया । रूस के राष्ट्रपति पुतिन का यहां एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक डांस के साथ स्वागत हुआ। पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन यहां से एक ही गाड़ी में बैठकर पीएम आवास के लिए निकलें।
यहां पीएम मोदी ने पुतिन के सम्मान में प्राइवेट डिनर रखा है। फिलहाल यह जारी है। रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है।
PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने कहा कि वे दोस्त पुतिन का स्वागत करते बहुत खुश हैं। भारत और रूस की दोस्ती मुश्किल समय में कसौटी पर खरी उतरी है।



