Sonbhadra News : पत्नी से नाराज होकर पति चढ़ गया बिजली के टॉवर पर, समझा-बुझा कर उतारा नीचे
सुकृत चौकी क्षेत्र के बंतरा गांव में एक अजीब घटना सामने आई। मनोज पांडेय नाम के व्यक्ति पारिवारिक विवाद से परेशान होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया ।

sonbhadra
8:20 PM, September 2, 2025
जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर (सोनभद्र) । सुकृत चौकी क्षेत्र के बंतरा गांव में एक अजीब घटना सामने आई। मनोज पांडेय नाम के व्यक्ति पारिवारिक विवाद से परेशान होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया । ग्रामीणों ने जैसे ही देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मनोज को समझा-बुझाकर नीचे उतारा। प्रशासन ने इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दी,लोगों के अनुसार मनोज अपनी पत्नी से हुए विवाद के कारण परेशान था, गुस्से में आकर उन्होंने यह कदम उठाया ग्रामीणों की सूझबूझ और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति संभाल ली गयी ।