Sonbhadra News : निगाई में राजकीय हाईस्कूल निर्माण का हुआ शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष
ग्राम पंचायत निगाई के दुरुह क्षेत्र बोकराखाडी में राजकीय हाईस्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार गुप्ता व कार्यदाई संस्था के लोगों ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।

sonbhadra
7:25 PM, September 4, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत निगाई के दुरुह क्षेत्र बोकराखाडी में राजकीय हाईस्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार गुप्ता व कार्यदाई संस्था के लोगों ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।
जानकारी के अनुसार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र निगाई से 15- 20 किमी तक हाईस्कूल स्तर का विद्यालय का अभाव था जहां के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते थे । जिसे लेकर प्रधान प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों के प्रयास से माध्यमिक शिक्षा परिषद से राजकीय हाईस्कूल विद्यालय खोलने की अनुमति मिलते ही वृहस्पतिवार को कार्यदाई संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विस यूपी जल निगम द्वारा विद्यालय भवन निर्माण हेतु कार्य प्रारंभ कराया, विद्यालय निर्माण की खबर सुनते ही क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष देखा जा रहा है।इस मौके पर मुख्य रूप से रमेश पटेल, भगवान सिंह गोंड,दादू साह,गुलाब पटेल, राजेन्द्र सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।