Sonbhadra News : अनपरा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही, 75 लाख का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
मध्यप्रदेश की तरफ से रही एक ट्रक को रोक कर चेक करने पर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने अवैध शराब लदे ट्रक व चालक को हिरासत में ले कर कानूनी कार्यवाही रही है ।

sonbhadra
9:26 PM, September 9, 2025
शान्तनु कुमार
★ हरियाणा से बिहार जा रहा था अवैध अंग्रेजी शराब
सोनभद्र । थाना अनपरा व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब मध्यप्रदेश की तरफ से रही एक ट्रक को रोक कर चेक करने पर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने अवैध शराब लदे ट्रक व चालक को हिरासत में ले कर कानूनी कार्यवाही रही है ।
सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि थाना अनपरा व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश की तरफ से आ रही ट्रक को करहिया के पास रोक कर चेक किया गया तो उसमें 740 पेटी में कुल 6423 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया । सीओ ने बताया कि सभी अंग्रेजी शराब अलग-अलग ब्रांड की थी। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह हरियाणा से माल लेकर बिहार पहुंचाने जा रहा था । उन्होंने बताया कि बरामद माल की कीमत लगभग 75 लाख रुपये है। सीओ ने बताया कि ट्रक को माल सहित हिरासत में ले लिया गया है और चालक पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।