Sonbhadra News : प्रसूति महिला ने बोलेरो में दिया स्वस्थ्य बच्चे को जन्म
ओबरा के दुरूह क्षेत्र पनारी की एक महिला का अस्पताल पहुंचने से पहले से गाड़ी में प्रसव हो गया । प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं । प्रसव के बाद परिजन जच्चा-बच्चा को लेकर घर चले गए ।

sonbhadra
10:02 PM, September 7, 2025
घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । ओबरा के दुरूह क्षेत्र पनारी की एक महिला का अस्पताल पहुंचने से पहले से गाड़ी में प्रसव हो गया । प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं । प्रसव के बाद परिजन जच्चा-बच्चा को लेकर घर चले गए ।
आज भी सोनभद्र में कई इलाके ऐसे हैं जहां से इमरजेंसी में समय पर अस्पताल पहुंचना बहुत ही टेढ़ी खीर है। ऐसा ही एक मामला रविवार को ओबरा में देखने को मिला जहां खारड़ पनारी निवासी सुबासी पत्नी भोला सिंह जो गर्भवती थी । आज सुबह पेट में तेज दर्द हुआ तो परिजन बिना देर किए बोलेरो से चोपन सीएचसी के लिए निकल लिए लेकिन ओबरा डिग्री कालेज रोड पर पहुंचते-पहुंचते दर्द इतना बढ़ गया कि सुबासी को बोलेरो में ही प्रसव हो गया । परिजनों के मुताबिक जच्चा व बच्चा स्वस्थ्य हैं । जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य होने पर परिजन प्रसूता महिला व नवजात को लेकर घर लौट लिए ।