Sonbhadra News : सतत वाहिनी तट पर श्रद्धा भाव से किया जा रहा पितृ तर्पण
श्राद्ध पक्ष प्रतिपदा से अमावस्या तिथि तक होती है पितृ तर्पण

sonbhadra
9:53 PM, September 10, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। इलाके में निरंतर बहने वाली सतत वाहिनी नदी के छठ घाट पर स्थानीय लोगों के द्वारा अपने पितरों के लिए श्राद्ध तर्पण पंडित राजू रंजन तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ तर्पण,अर्पण और समर्पण की भाव लेकर कर्मकांड किया जा रहा है।
श्रद्धा दर्पण का कर्मकांड कर रहे पंडित राजू रंजन तिवारी ने बताया कि श्राद्ध पक्ष प्रतिपदा से अमावस्या तक पितृगण पृथ्वी लोक पर अपने गोत्र परिवार में अनेक रूप से विचरण करते हुए स्वजनों से तर्पण की अभिलाषा करते हैं इसलिए भद्रपद पूर्णिमा से लेकर अश्वनी कृष्ण पक्ष अमावस्या तक पितरों को तृप्त के लिए तर्पण पिंडदान आदि करने का विधान है। श्रद्धा न करने से पितरों को दुख तो होता ही है साथ में श्रद्धा नहीं करने वालों को भी कष्टों का सामना करना पड़ता है पितरों के लिए श्राद्ध तर्पण दैनिक भोजन जैसा होता है।
आश्विन मास का पितृपक्ष का यह पखवाड़ा एक सामूहिक महापर्व माना जाता है। इस विशेष काल में पितरों का सामूहिक आह्वान और तर्पण किया जाता है जिसे पार्वण श्रद्धा कहा जाता है। यह श्रद्धा ठीक उसी प्रकार होता है जैसे हम सामान्य दिनों में नियमित समय पर भोजन करते हैं जबकि त्योहार या विशेष अवसरों पर दिन या रात किसी भी समय भोजन करते हैं ठीक उसी प्रकार अश्विन कालीन पितृ पक्ष पितरों का सामूहिक मेला है।