Sonbhadra News : रेणुकूट नगर पंचायत ने बिजली समस्या पर जताई नाराजगी, विभाग से तत्काल समाधान की मांग
नगर पंचायत रेणुकूट ने क्षेत्र में लगातार हो रही अनियोजित बिजली कटौती, जर्जर पोल व तारों की खराब स्थिति तथा बिलिंग संबंधी समस्याओं को लेकर कड़ा एतराज जताया है।

sonbhadra
7:17 PM, September 4, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) । नगर पंचायत रेणुकूट ने क्षेत्र में लगातार हो रही अनियोजित बिजली कटौती, जर्जर पोल व तारों की खराब स्थिति तथा बिलिंग संबंधी समस्याओं को लेकर कड़ा एतराज जताया है। इस संबंध में गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह व सभासदों ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड पिपरी से मिलकर समस्या के समाधान की मांग रखीl इस दौरान समस्याओं से संबंधित पत्र अधिशासी अभियंता को सोपा गया
पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत हर माह लगभग 35 लाख रुपये का बिजली बिल अदा करती है, यानी औसतन प्रतिदिन लगभग 1.17 लाख रुपये। इसके बावजूद नगर में अघोषित बिजली कटौती और उपकरणों की खराब स्थिति से जनता त्रस्त है। नगर पंचायत ने बताया कि कई वार्डों में लगे विद्युत पोल व तार जर्जर स्थिति में हैं, जिन्हें तुरंत बदलना जरूरी है। कई स्थानों पर जले हुए ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत न होने से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। वहीं अवैध कटौती व ट्रिपिंग की समस्या भी आम हो गई है। इसके अलावा स्मार्ट मीटर को लेकर भी नगर पंचायत ने आपत्ति जताई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं से मनमानी वसूली हो रही है, जिससे जनता परेशान है। नगर पंचायत ने विभाग को आगाह किया है कि यदि समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं किया गया तो नगर में बिजली की स्थायी आपूर्ति बाधित रहेगी और जनता में असंतोष बढ़ेगा। पत्र पर अध्यक्ष ममता सिंह के साथ-साथ वार्ड सभासदों के हस्ताक्षर भी किए गए हैं। सभी ने एक स्वर में कहा कि नगर में बिजली समस्या का निदान करना अब अत्यंत आवश्यक हो गया है।