Sonbhadra News : बालू लदा ट्रेलर पलटा, चालक खलासी घायल, बालू में एक मुर्गी सहित उसके दस चूज़ा दबे
चोपन थाना क्षेत्र के नौवटोलिया में तेलगुड़वा कोन संपर्क मार्ग पर सोमवार की शाम एक बालू लदा 22 चक्का ट्रेलर का पिछले चक्का का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें ड्राइवर व खलासी घायल हो गए ।

sonbhadra
8:28 PM, December 8, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के नौवटोलिया में तेलगुड़वा कोन संपर्क मार्ग पर सोमवार की शाम एक बालू लदा 22 चक्का ट्रेलर का पिछले चक्का का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें ड्राइवर व खलासी घायल हो गए । मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ड्राइवर व खलासी को केबिन से बाहर निकाला ।
बताया जा रहा है कि ट्रेलर पलटने के दौरान खलाशी अमरेश यादव उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी जौनपुर के सिर में चोट लग गया और चालक रविचंद्रन निवासी बेलछ थाना चोपन मामूली रूप से चोटिल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 नम्बर पुलिस ने अपने वाहन से इलाज के लिए सीएचसी चोपन ले जाया गया।
स्थानीय रहवासी कमल ने बताया कि ट्रेलर पलटने से हमारे घर का टाटी का घेरान टूट गया और सारा बालू हमारे घर में गिरकर बिखरा हुआ है और बालू में एक मुर्गी और उसके करीब दश चूज़ा भी बालू में दब गए हैं ।
वहीं मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि तेलगुड़वा कोन संपर्क मार्ग के सड़क निर्माण कार्य के दौरान मार्ग पर सुरक्षित यातायात के लिए साइन बोर्ड वगैरा नहीं लगाए बड़े-बड़े सोलिंग गिट्टी गिरा पड़ा जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है बालू लदे ट्रेलर के पलटने के कुछ ही देर बाद करीब 300 मीटर की दूरी पर कोटा जाने वाले मार्ग की तरफ एक बाइक सवार भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने से घायल हो गया जिसे घायल व्यक्ति के संपर्क के लोग इलाज के लिए ऑटो से अस्पताल लेकर चले गए ।



