Sonbhadra News : चतरा ब्लाक में आयोजित किया गया महिला केंद्रित योजनाओं और नीतियों पर विशेष जागरूकता अभियान
खंड शिक्षा अधिकारी चतरा अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी महिला केंद्रित योजनाओं और नीतियों पर विशेष जागरूकता और क्षमता निर्माण सत्र रखा गया ।

sonbhadra
6:43 PM, September 3, 2025
अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता)
रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक मे महिला कल्याण विभाग के द्वारा महिला सशक्तिकरण हब जन जागरूकता अभियान के तहत ब्लाक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर खंड शिक्षा अधिकारी चतरा अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी महिला केंद्रित योजनाओं और नीतियों पर विशेष जागरूकता और क्षमता निर्माण सत्र रखा गया । कार्यक्रम में चतरा ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाएं शामिल रहे । महिला कल्याण विभाग की नीतू यति सिंह जिला मिशन कोऑर्डिनेटर एवं जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, बालिकाओं के लिए संचालित योजनाएं, स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना ,साइबर क्राइम से बचाव के उपाय, महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं तथा वन स्टाफ सेंटर बाल विवाह निषेध महिला सशक्तिकरण टोल फ्री नंबर आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । इस दौरान थाना पन्नूगंज से एसआई शिवपरसन राम, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा, रामदास जायसवाल, एआरपी सुजीत कुमार सिंह, रामनरायण पांडेय, आनन्द देव पांडेय, संतोष देव पांडेय, गुणवत्ता समन्वय शैलेश शुक्ल सहित शिक्षक,शिक्षिकाए मौजूद रहे ।