Sonbhadra News : जिले में तैनात तीन इंस्पेक्टर सीओ पद पर प्रोन्नत
सोनभद्र जिले में विभिन्न पदों पर तैनात रहे तीन निरीक्षकों भैया संतोष कुमार सिंह, राज कुमार सिंह और देवीवर शुक्ला का प्रमोशन हो गया है। प्रमोशन लिस्ट पर मुहर लगने के बाद सोमवार को उनको सीओ बना दिया....

sonbhadra
6:47 AM, September 10, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनभद्र जिले में विभिन्न पदों पर तैनात रहे तीन निरीक्षकों भैया संतोष कुमार सिंह, राज कुमार सिंह और देवीवर शुक्ला का प्रमोशन हो गया है। प्रमोशन लिस्ट पर मुहर लगने के बाद सोमवार को उनको सीओ बना दिया गया, उनके साथ ही पुलिस व पीएसी के 79 पुलिसकर्मियों को दिवाली का तोहफा मिला है। सभी को सीओ के पद पर प्रमोशन मिल गया है। अब जल्द ही बैच और पद के अनुरूप बैच लगाकर पोस्टिंग भी मिल जाएगी।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा दिवाली से पूर्व 79 इंस्पेक्टर को क्षेत्राधिकारी के पद पर प्रमोशन किया गया है, जिसमें नागरिक पुलिस से 70 इंस्पेक्टर तथा 9 आरआई सम्मिलित हैं। अब इनको प्रमोशन देकर क्षेत्राधिकारी बना दिया गया है ।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी इस सूची में जनपद सोनभद्र में तैनात भैया संतोष कुमार सिंह, राज कुमार सिंह और देवीवर शुक्ला का भी प्रमोशन हुआ है। भैया संतोष कुमार सिंह, राज कुमार सिंह और देवीवर शुक्ला लखनऊ से पुलिस विभाग में सेवा करते हुए भदोही, मिर्जापुर तथा सोनभद्र जनपद में उपनिरीक्षक से लेकर निरीक्षक तक की सेवा की। इसके बाद मंगलवार को जारी प्रमोशन लिस्ट पर मुहर लगने के बाद अब उन्हें क्षेत्राधिकारी बना दिया गया है, जल्द ही प्रमोशन का बैच भी एक-दो दिन में मिल जाएगा।