Sonbhadra News : चोरी की छह बाइक के साथ तीन वाहन चोर गिरफ्तार
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने बीती रात तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइक बरामद की है। आरोपितों ने पूछताछ में जिले के अलावा अन्य स्थानों से बाइक चोरी करना स्वीकार किया.....

sonbhadra
5:20 PM, August 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने बीती रात तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइक बरामद की है। आरोपितों ने पूछताछ में जिले के अलावा अन्य स्थानों से बाइक चोरी करना स्वीकार किया।
घसिया बस्ती से आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद -
आज पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए आज अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि "28/29 अगस्त की रात्रि को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चुर्क जाने वाले रोड के बगल में घसिया बस्ती के पास एक टीनशेड में चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाकर रखे है और किसी पिकअप से लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाने वाले है। इस सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम ने पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग पर एक झोपड़ी के पास पहुंचे तो वहां खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये एवं तीन अभियुक्तों सत्यम चौबे (20वर्ष) पुत्र विपिन चौबे निवासी लखनवार खुर्द, दिलीप यादव (20वर्ष) पुत्र रामसूरत यादव निवासी लखनवार खुर्द तथा देवराज चौबे उर्फ राज चौबे (18वर्ष) पुत्र स्व0 सुबाष चौबे निवासी मझिगाँव चौबे को टीनशेड के अन्दर रखे चोरी की छः मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 317(2), 317(3), 317(4), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।"
नंबर प्लेट बदलकर बिहार में कम दाम में बेचते थे चोरी की बाइक -
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि "यह बाइकें उन्होंने भिन्न-भिन्न जगहों से चुराकर इस टीनशेड में छिपाकर रखा था, जिसे पिकअप में लादकर बिहार ले जाकर नम्बर प्लेट बदलकर कम दामों में बेच देते है और पैसे को आपस में बाँट लेते थे। वहीं फरार अभियुक्तों में राहुल पुत्र अज्ञात निवास बभनौली तेन्दु थाना रा0गंज व चिरंजीव उर्फ आर्यन पुत्र रामचन्द्र निवासी बराक थाना शाहगंज है जिनके द्वारा बिहार में ग्राहकों को सेट करके औने पौने दामों में बेचा जाता है।"
बरामद चोरी की बाइक का विवरण -
1. दो आपाची मोटरसाइकिल नम्बर UP 65 EM 2415, UP 65 EE 7330
2. एक स्पेलेण्डर प्रो वाहन सं0 UP 65B A 0975
3. एक हिरो एचएफ डिलक्स नम्बर UP 63 BB 0573
4. एक पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर UP 64 AR 6773
5. एक होण्डा साईन (फर्जी नम्बर प्लेट)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आशुतोष सिंह चौकी प्रभारी कांशीराम आवास, उ0नि0 विनोद यादव चौकी प्रभारी चुर्क, उ0नि0 जितेन्द्र सरोज थाना रॉबर्ट्सगंज, उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार, हे0का0 मनीष कुमार, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 कन्हैया यादव, हे0का0 अभिमन्यु यादव,का0 शशिकान्त सरोज थाना रॉबर्ट्सगंज शामिल रहे।