Shahjahanpur news : कोल्ड स्टोर में मजदूरों में विवाद,एक मजदूर ने दूसरे मजदूर की गला दबाकर हत्या करने का किया प्रयास, जिला रेफर,रिपोर्ट दर्ज
क्षेत्र के गांव रुजहा कला में स्थित बी के कोल्ड स्टोर में आलू का बोरा लादने को लेकर मजदूरों में विवाद हो गया एक मजदूर ने दूसरे मजदूर को बेरहमी से मारा और उसका गला दबा दिया

shahjahanpur
7:10 PM, September 10, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। मंगलवार देर शाम क्षेत्र के गांव रुजहा कला में स्थित बी के कोल्ड स्टोर में आलू का बोरा लादने को लेकर मजदूरों में विवाद हो गया एक मजदूर ने दूसरे मजदूर को बेरहमी से मारा और उसका गला दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गया बेहोशी हालत में उसे खुटार के एक निजी चिकित्सालय में लाया गया जहां से जिला चिकित्सालय ले जाया गया है अभी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के गांव रूजहा खुर्द निवासी मानू भारती पुत्र रामनरेश तथा गांव पिपरिया भागवंत निवासी सुखदेव पुत्र राजेश दोनों ही कोल्ड स्टोर में बोरा लादने का कर रहे थे दोनों के बीच बोरा लादने को लेकर विवाद हो गया सुखदेव ने मानू की पिटाई कर दी तथा उसका गला दबा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और साथी मजदूरों से घटना की जानकारी ली। मामले पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।