Shahjahanpur news : बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
सदर बिधानसभा उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहनी अनुभव शुक्ला निवासी नगर खुटार शाहजहांपुर ने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है

shahjahanpur
7:04 PM, September 10, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर। सदर बिधानसभा उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहनी अनुभव शुक्ला निवासी नगर खुटार शाहजहांपुर ने बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस भयंकर प्राकृतिक जल आपदा में कई घर तबाह हो गए हैं लोगों का भारी नुकसान हुआ है गरीब मजदूरों रेहड़ी पटरी, हरी सब्जी वाले, रोज कमाने वाले व्यक्तियों के साथ-साथ किसानों का भी भारी नुकसान हुआ है जिससे कई हजार एकड़ फसल बर्बाद हो गई है गरीब तबके के किसान जिन्होंने कर्ज लेकर फसल बोई थी उनका तो सारा सब कुछ उजड़ गया है इसी की चपेट में जनपद शाहजहांपुर के वासी भी आने से नहीं बचे हैं महानगर के कई मोहल्ले में सुभाष नगर, काशीराम कॉलोनी, तथा आसपास के क्षेत्र कलां मिर्जापुर जलालाबाद आज जगह पर भीषण तबाही से नुकसान हुआ है ग्रामीण तथा महानगर वासी अभी पिछले वर्ष की बाढ़ की मार से नहीं उभर पाए थे। कि फिर से एक वज्रपात हो गया अपना सब कुछ गवा देने के बाद मायूस जनता अपनी सरकार और मुखिया की तरफ बहुत ही उम्मीद से देख रही है और उसको यह पक्का भरोसा है कि मुख्यमंत्री से हमें जरूर सहायता प्रदान होगी।