Sonbhadra Breaking News : अंधविश्वास के चक्कर में महिला की गई जान, पति गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
अंधविश्वास के चक्कर में महिला की गई जान, पति गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

sonbhadra
10:17 PM, September 4, 2025
घनश्याम पांडेय/राहुल सिंह (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) ।
◆ अंधविश्वास के चक्कर में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट
◆ एक पड़ोसी ने किया दूसरे पड़ोसी के दम्पति पर धारधार हथियार से हमला
◆ हमले में महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
◆ सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम
◆ पुलिस की मदद से घायल पति को सीएचसी चोपन लाकर कराया भर्ती
◆ घायल पति का प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल रेफर
◆ दोनों पक्षों के बीच भूत-प्रेत को लेकर हुआ था विवाद
◆ ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई ग्राम के रोहनि हवा की घटना