Sonbhadra news : मारकुंडी साधन सहकारी समिति पर खाद के लिए किसानों ने किया जमकर हंगामा
राबर्ट्सगंज ब्लॉक के मारकुंडी साधन सहकारी समिति पर बुधवार को खाद के लिए किसानों ने जमकर हंगामा किया।

sonbhadra
4:05 PM, September 10, 2025
राकेश चौबे
■ समाजवादी पार्टी के सुनील उर्फ अरविंद सिंह गौड़ ने कहा किसानो को बर्बाद करने पर तुली है भाजपा की सरकार
मारकुंडी,सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लॉक के मारकुंडी साधन सहकारी समिति पर बुधवार को खाद के लिए किसानों ने जमकर हंगामा किया। मौजूद किसानो का कहना है की पिछले दो माह से किसान खाद्य के लिए परेशान है समितियो पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।किसानो का यह भी कहना है इस बर्ष समय पर डीएपी एंव यूरिया समय से नही मिलने पर धान की पैदावार मे भारी कमी आयी है। खाद वितरण की कमी एंव अनियमितता पर समाजवादी पार्टी के पुर्व प्रत्याशी शुनील गोंड ने मारकुंडी कॉपरेटिव समिति पर पहुंच कर भारी नाराजगी जाहिर जताते हुए कहा की केंद्र की भाजपा सरकार लगातार किसानो को हाशिए पर रखा है किसान डीएपी एंव यूरिया के लिए घंटो मे लाइन मे लगकर बेहोश होने के साथ मौते भी हो रही है। किसानो की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी आन्दोलित है आने वाले दिनो मे किसानो की समस्या का सामाधान नही निकला गया है तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेगी वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार
किसान विरोधी सरकार है इसका जीता जागता उदाहरण तीन कृषि काले कानून है इस आंदोलन मे 7,00से अधिक किसानो ने अपने मौतो की आहूति दी और किसानो ने काले कानून को वापस भी कराया।देश के प्रधान मंत्री कहते है की किसानो का आय दोगुनी करेगे कितुं केंद्र मे सात साल से अधिक का समय हो गया किंतु अन्न दाता किसान भाईयो की आय दोगुनी दूर की बात है उनको समय पर ना ही डीएपी,यूरिया मिल रहा है ना बिजली। कॉपरेटिव सचिव हेमनाथ यादव का कहना है की समिति पर 700 बोरी खाद उपलब्ध थी लेकिन 1000 से ज्यादा किसान पहुंच गए थे। ऐसे में खाद का वितरण मे भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। किसानो के आक्रोश एंव खाद वितरण के मद्देनजर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी थी। किसानों की भीड़ देखते हुए खाद नहीं बांटी गई। इससे गुस्साए किसान हंगामा करने लगे। एडीसीओ अवधेश सिंह ने बताया की 700 बोरी खाद वितरण हो जाने पर समिती पर 300 बोरी चरणबद्ध तरिके से भेजकर किसानो को यूरिया वितरण कराया जाएगा, किसानो को धर्य करने की अपील की गयी है।