Sonbhadra news : मारकुंडी बीपैक्स पर खाद की मांग को लेकर किसानो का हंगामा
मारकुंडी मे खाद की मांग को लेकर सैकड़ो किसानो ने हंगामा किया।

sonbhadra
3:06 PM, September 3, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र । बुधवार को मारकुंडी मे खाद की मांग को लेकर सैकड़ो किसानो ने हंगामा किया। इसकी सूचना पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर एडीसीओ सदर अवधेशसिंह तथा एडीओ राबर्टसगंज अखिलेश कुमार मारकुंडी समिति पर पहुंचे।
सचिव हेमनाथ यादव ने बताया कि मौके पर तीन सौ बोरी यूरिया उपलब्ध है ।किन्तु मौके पर सात आठ सौ लोगो की भीड़ के मद्देनजर 300 बोरी यूरिया अपर्याप्त है ।
इस संबंध मे ग्रामप्रधान आजाद मौर्य , पूर्व अध्यक्ष कमला यादव , संतोष सिंह, परमेश्वर यादव, संतलाल चौहान , ओमप्रकाश पांडेय और रघुवंश पाठक इत्यादि ने मांग की कि कम सेकम 500 बोरी खाद और मंगायी जाए फिर उसके बाद ही वितरण कराया जाए।
एडीसीओ अवधेशसिंह और एडीओ अखिलेश कुमार की बहुत कोशिश के बावजूद किसान आज वितरण कराने हेतु राजी नही हुए।
इस संबंध मे सबकी बात सुनने के बाद एडीसीओ अवधेश सिंह ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर समिति पर यूरिया की एक गाड़ी पहुंचाई जाएगी उसके बाद वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।
एडीसीओ ने कहा कि समिति मे यूरिया का स्टाक समाप्त होते ही पुनः पर्याप्त यूरिया उपलब्ध करा दी जाएगी।अतः किसानो को परेशान होने की कोई आवश्यकता नही है।सदस्यो को चेक पर भी खाद का वितरण किया जाएगा तथा आधारकार्ड व खतौनी के आधार पर नगद यूरिया की भी बिक्री की जाएगी।
सहायक आयुक्त सोनभद्र देवेंद्र सिंह ने कहा है कि सहकारिता विभाग को अब प्राइवेट सेक्टर की भी यूरिया मिल जाने से समूचे जनपद मे जहाँ भी यूरिया की आवश्यकता है , वहाँ यूरिया का प्रेषण कराया जा रहा है। उर्वरक के संबंध मे ओवररेटिंग समेत कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम मे करें अथवा विभागीय अधिकारियो को अवगत करायें।