Sonbhadra News : पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे चालक व खलासी
वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर रॉबर्ट्सगंज की तरफ़ जा रही खीरा लदी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । लेकिन गलिमत रहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया ।

sonbhadra
11:23 AM, September 9, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई स्थित एक बंद खनिज बैरियर के पास वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर रॉबर्ट्सगंज की तरफ़ जा रही खीरा लदी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । लेकिन गलिमत रहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया ।
जानकारी मुताबिक सोमवार की रात डाला चढ़ाई स्थित एक बंद खनिज बैरियर के पास रेणुकूट की तरह से आ रही खीरा लदी एक पिकअप वाहन रॉबर्ट्सगंज की तरफ जा रही थी कि राज्यमार्ग डिवाइडर कटिंग से एक अज्ञात वाहन दूसरी लेन की तरफ जाने के लिए अचानक मुड़ गया जिसे बचाने के प्रयास में पिकअप अनियंत्रित हो गई और इस दौरान पिकअप का टायर फट गया तथा पिकअप सड़क पर पलट गई । गनीमत रहा कि एक बड़ा हादसा टल गया, कोई हताहत नहीं हुआ । चालक-खलासी भी बाल-बाल बच गए ।